COPYRIGHT © 2007. The blog author holds the copyright over all the blog posts, in this blog. Republishing in ROMAN or translating my works without permission is not permitted.

Tuesday, July 12, 2011

शब्द ही ना समझे पर शब्दो को

किस शब्द ने किस शब्द से क्या कहा
किस शब्द से किस शब्द को चोट लगी
किस शब्द से किस शब्द को दर्द हुआ
किस शब्द से किस शब्द को प्यार हुआ
किस शब्द से किस शब्द को नफरत हुई
शब्दो के जाल मे शब्दो की उम्र हुई
पर शब्द ही ना समझे पर शब्दो को

10 comments:

कुमार राधारमण said...

आओ
निःशब्द हो जाएं
कि शब्दों को
कुछ अर्थ मिलें!

!!अक्षय-मन!! said...

bahut hi accha likha hai....

सोचता रहता हूं
वो शब्द
जो तुम्हारे दर्द
में ढल जाये
आखिर तुम भी तो
कभी ये समझोगी
की मैं भी
तुम्हे समझता हूं....अक्षय-मन

Rakesh Kumar said...

भगवदगीता के 'अक्षर ब्रह्म योग' को पढ़ना पड़ेगा अब तो.
सुन्दर प्रस्तुति है आपकी,बहुत कुछ कहती हुई.
आभार.

महेन्द्र श्रीवास्तव said...

बहुत सुंदर
क्या कहने।

राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) said...

kuchh kah paane men asamarth hoon main to....!!

Patali-The-Village said...

बहुत सुंदर शब्द|

रश्मि प्रभा... said...

बिल्कुल सगे , फिर भी अपरिचित , निर्विकार

Anonymous said...

khubsurat shabd

Monika Jain said...

wah bahut sundar

मत भेद न बने मन भेद- A post for all bloggers

Asha Joglekar said...

और किसोी शब्द को किसी शब्द से प्यार हो गया ।